राजस्थान में जीका वायरस से प्रभावित मरीजों की संख्या 51 हुई

नयी दिल्ली : राजस्थान की राजधानी में जीका मरीजों की संख्या बढ़कर 51 पहुंच गई है. इसबीच राष्ट्रीय मलेरिया अनुसंधान संस्थान (एनआईएमआर) की एक टीम ने जयपुर के विभिन्न हिस्सों से मच्छरों के नए नमूने एकत्र किये. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि कुल 50 मरीजों में जीका वायरस की जांच के नतीजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2018 5:38 PM
an image


नयी दिल्ली :
राजस्थान की राजधानी में जीका मरीजों की संख्या बढ़कर 51 पहुंच गई है. इसबीच राष्ट्रीय मलेरिया अनुसंधान संस्थान (एनआईएमआर) की एक टीम ने जयपुर के विभिन्न हिस्सों से मच्छरों के नए नमूने एकत्र किये. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि कुल 50 मरीजों में जीका वायरस की जांच के नतीजे सकारात्मक आये हैं. इनमें से 11 गर्भवती महिलाएं हैं.

जलपाईगुड़ी में रिसोर्ट और चाय बागान समेत एनोस एक्का की 64 संपत्तियां सील, ED की टीम ने की कार्रवाई

शास्त्री नगर इलाके के बाद पड़ोस के सिंधी कैंप में राजपूत हॉस्टल में रहने वाले तीन छात्रों की जांच के नतीजे सकारात्मक आये हैं. वायरस से प्रभावित होने का सबसे पहला मामला 22 सितंबर को आया था जब 85 वर्षीया महिला की जांच के नतीजे सकारात्मक आये. महिला ने पूर्व में कहीं की यात्रा भी नहीं की थी. वायरस का प्रसार रोकने के लिए शास्त्री नगर इलाके में धुएं का छिड़काव किया गया और लार्वा पनपने से रोकने के लिए विभिन्न उपाए किये जा रहे हैं.

#MeToo : BCCI ने यौन उत्पीड़न के आरोपी CEO राहुल जौहरी से एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा

इससे पहले स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा था कि 30 मामले में उपचार के बाद मरीजों की स्थिति ठीक हो रही है. जयपुर में निगरानी टीमों की संख्या 50 से बढ़ाकर 170 कर दी गयी है और जीका वायरस प्रभावित मरीजों के उपचार के लिए हीरा बाग प्रशिक्षण केंद्र में अलग से एक विशेष वार्ड बनाया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version