नयी दिल्ली : यौन शोषण के आरोपों से घिरे केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर ने आज विदेश दौरे से लौटने के बाद अदालत में आपराधिक मानहानि की निजी शिकायत दायर की. उनके खिलाफ पत्रकार प्रिया रमानी ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. विदेश राज्य मंत्री ने रमानी पर ‘‘जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण तरीके से’ उनकी मानहानि करने का आरोप लगाया और इसके लिए पत्रकार के खिलाफ मानहानि से जुड़ी आईपीसी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की. दुनिया भर में यौन शोषण के खिलाफ शुरू हुए ‘‘मी टू’ अभियान ने हाल में भारत में जोर पकड़ा और एक के बाद एक कई क्षेत्रों से जुड़े लोगों के खिलाफ कथित यौन शोषण के मामले सामने आये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें