PM मोदी कल लॉन्च करेंगे ”मैं नहीं हम” पोर्टल और एेप, जानें…

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को ‘मैं नहीं हम’ पोर्टल और एेप जारी करेंगे. इस अवसर पर वे आईटी और इलेक्‍ट्रॉनिक विनिर्माण क्षेत्र के उद्यमियों से संवाद करेंगे.... प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, नरेंद्र मोदी 24 अक्‍तूबर को ‘मैं नहीं हम’ पोर्टल जारी करेंगे. ‘सेल्‍फ फॉर सोसायटी’ की थीम पर काम करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2018 9:09 PM
an image

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को ‘मैं नहीं हम’ पोर्टल और एेप जारी करेंगे. इस अवसर पर वे आईटी और इलेक्‍ट्रॉनिक विनिर्माण क्षेत्र के उद्यमियों से संवाद करेंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, नरेंद्र मोदी 24 अक्‍तूबर को ‘मैं नहीं हम’ पोर्टल जारी करेंगे. ‘सेल्‍फ फॉर सोसायटी’ की थीम पर काम करने वाला यह पोर्टल आईटी क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों और संगठनों को सामाजिक सरोकारों और समाज सेवा से जुड़े उनके प्रयासों को एक साथ लाने का मंच प्रदान करेगा.

इसके माध्‍यम से प्रौद्योगिकी का लाभ समाज के कमजोर तबके तक पहुंचाने के लिए परस्‍पर सहयोग के प्रयासों में तेजी लायी जा सकेगी. पोर्टल के जरिये समाज की बेहतरी के लिए काम करने के इच्‍छुक लोगों की व्‍यापक सहभागिता को भी बढ़ावा दिया जा सकेगा.

प्रधानमंत्री इस अवसर पर कई उद्योगपतियों से मिलेंगे और आईटी पेशेवरों तथा आईटी और इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली कंपनियों के कर्मचारियों को संबोधित करेंगे. इस अवसर पर देश भर के 100 से ज्‍यादा स्‍थानों से आईटी और इलेक्‍ट्रॉनिक विनिर्माता वीडियो कांफ्रेंस के जरिये आयोजन से जुड़ेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version