सेल्फी लेने के बहाने जगनमोहन के पास पहुंचा वेटर, कर दिया चाकू से हमला

हैदराबाद : वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगन मोहन रेड्डी पर गुरुवार को विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर अज्ञात हमलावर ने चाकू से प्रहार किया. जानकारी के अनुसार उन्हें बांह पर गहरी चोट लगी है.... पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हमले में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2018 1:42 PM
feature

हैदराबाद : वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगन मोहन रेड्डी पर गुरुवार को विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर अज्ञात हमलावर ने चाकू से प्रहार किया. जानकारी के अनुसार उन्हें बांह पर गहरी चोट लगी है.

पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हमले में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि वह यहां से फ्लाइट लेने वाले थे.

खबरों की मानें तो जगनमोहन रेड्डी पर श्रीनिवास नाम के वेटर ने हमला किया है. फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है.

आंध्र प्रदेश के गृह मंत्री एनसी राजप्पा ने हमले को लेकर कहा कि विपक्ष के नेता जगनमोहन रेड्डी पर विशाखापतनम एयरपोर्ट पर आज हमला हुआ. हमला करने वाला वहीं का एक कर्मचारी था. आरोपी ने पहले सेल्फी लेने की बात कही थी, उसके बाद उसने हमला कर दिया. उसे पुलिस कस्टडी में ले लिया गया है.


संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version