31 अक्टूबर यानि देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 34 वीं पुण्यतिथि. इंदिरा गांधी अपने अहम फैसले मजहूत इच्छाशक्ति के लिए आयरन लेडी के नाम से भी जाना जाता है. 31 अक्तूबर, 1984 को उनकी हत्या सतवंत और बेअंत सिंह नामक दो कांस्टेबल ने कर दी थी. जिस दिन हत्या हुई, वहां ब्रिटेन के अभिनेता पीटर उस्तीनोव भी मौजूद थे. वह डाक्यूमेंट्री के सिलसिले में उनसे मिलने आये थे. पीटर बताते हैं कि शुरू में गोलियों की तीन आवाजें आयीं तो कैमरामैन ने कहा कि लगता है कोई पटाखे छोड़ रहा है. जब मशीनगन की आवाज आयी तब समझा कि गोलियां इंदिरा गांधी पर चलायी गयीं. इंदिरा के जीवन से जुड़ी ऐसी ही दस अहम बातें हम आपके लिए लेकर आये हैं, पढ़ें
संबंधित खबर
और खबरें