पंचायत चुनाव : कश्मीर में पहले चरण में 64 और जम्मू में 79 प्रतिशत मतदान

जम्मू : जम्मू कश्मीर में पंचायत चुनाव के पहले चरण में शनिवार को कश्मीर में 64 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जबकि जम्मू क्षेत्र में 79.5 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.... कश्मीर घाटी में ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत उल्लेखनीय रूप से अधिक था, जबकि हाल में हुए शहरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2018 10:12 PM
an image

जम्मू : जम्मू कश्मीर में पंचायत चुनाव के पहले चरण में शनिवार को कश्मीर में 64 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जबकि जम्मू क्षेत्र में 79.5 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

कश्मीर घाटी में ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत उल्लेखनीय रूप से अधिक था, जबकि हाल में हुए शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में मात्र चार प्रतिशत मतदान हुआ था. लोगों से चुनाव का बहिष्कार करने के लिए कहने वाले अलगाववादियों ने शनिवार को हड़ताल आहूत की थी. प्रमुख क्षेत्रीय दलों नेशनल कान्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने भी स्थानीय निकाय चुनाव में हिस्सा नहीं लेने का निर्णय किया था. अधिकारियों के अनुसार कश्मीर प्रभाग में कुल मतदान प्रतिशत 64.5 दर्ज किया गया, क्योंकि घाटी में 1.63 लाख मतदाताओं में से 1.05 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

अधिकारियों ने इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि श्रीनगर जिले में 21.8 प्रतिशत, बडगाम में 30.14, कुपवाड़ा में 70 प्रतिशत, बारामुला में 69.1, बांदीपोरा में 56.2, लेह में 60 प्रतिशत और करगिल में 77.7 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि जम्मू डिविजन में कुल मतदान प्रतिशत 79.5 प्रतिशत था, क्योंकि कुल 2.95 लाख मतदाताओं में से 2.35 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. जम्मू क्षेत्र में किश्तवाड़ में मतदान प्रतिशत 74.1, राजौरी में 78.9, पुंछ में 78.7 प्रतिशत, ऊधमपुर में 83.6 प्रतिशत, डोडा में 80.8, कठुआ में 80 प्रतिशत और रामबन में 78.2 प्रतिशत दर्ज किया गया.

अधिकारियों ने कहा कि कश्मीर में इन मतदान केंद्रों पर कुल मतदाता 1,35,774 थे. जम्मू कश्मीर में पंचायत चुनाव के और आठ चरण होंगे. पहले चरण का मतदान 47 ब्लाॅक में हुआ जिसमें से 16 ब्लाक कश्मीर में और 21 ब्लाॅक जम्मू में तथा 10 लद्दाख क्षेत्र में थे. चुनाव दो वर्ष के विलंब से ऐसे समय हो रहा है जब राज्य में राज्यपाल शासन है. मतगणना 27 नवंबर को होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version