मीडिया को सत्ता में बैठे लोगों से सवाल पूछने की जरूरत, बोले प्रणब मुखर्जी

नयी दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि सत्ता में बैठे लोग जनता से सीधे संपर्क में होते हैं. ऐसे में मीडिया को उनसे सवाल पूछना चाहिए. उन्होंने कहा कि वास्तविक लोकतांत्रिक समाज की रक्षा के लिए यह जरूरी है.... ‘न्यू इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप’ की ओर से शुरू किये गये दैनिक ‘द मॉर्निंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2018 10:00 AM
an image

नयी दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि सत्ता में बैठे लोग जनता से सीधे संपर्क में होते हैं. ऐसे में मीडिया को उनसे सवाल पूछना चाहिए. उन्होंने कहा कि वास्तविक लोकतांत्रिक समाज की रक्षा के लिए यह जरूरी है.

‘न्यू इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप’ की ओर से शुरू किये गये दैनिक ‘द मॉर्निंग स्टैंडर्ड’ के ‘मास्टहेड’ के अनावरण के बाद ‘भारतीय लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका’ विषय पर अपने संबोधन में उन्होंने ये बातें कहीं. पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि सांप्रदायिक बयानों के प्रति संवेदनशीलता बरतने की आवश्यकता है.

उन्होंने फर्जी खबरों को ‘आज का सबसे बड़ा खतरा’ बताया और कहा कि इसका इस्तेमाल सामाजिक, राजनीतिक और सांप्रदायिक नफरत फैलाने के लिए किया जाता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version