गुजरात : मातर में झंडे को लेकर सांप्रदायिक संघर्ष, चार घायल

अहमदाबाद (गुजरात) : गुजरात के खेड़ा जिले के मातर शहर में दो समुदायों के बीच हुए संघर्ष के दौरान कुछ दुकानों एवं वाहनों में आगजनी की गयी, जिसमें चार लोग घायल हो गये. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.... बुधवार को होने वाले ईद समारोह के लिए मंगलवार की रात झंडा लगाने को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2018 4:48 PM
feature

अहमदाबाद (गुजरात) : गुजरात के खेड़ा जिले के मातर शहर में दो समुदायों के बीच हुए संघर्ष के दौरान कुछ दुकानों एवं वाहनों में आगजनी की गयी, जिसमें चार लोग घायल हो गये. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.

बुधवार को होने वाले ईद समारोह के लिए मंगलवार की रात झंडा लगाने को लेकर विवाद के बाद संघर्ष हुआ. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना उस वक्त हुई, जब विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं ने मातर शहर में एक निश्चित जगह पर धार्मिक झंडा लगाने की कोशिश कर रहे मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों को ऐसा करने से मना किया.

घटना के बाद विहिप ने बुधवार को शहर में बंद का आह्वान किया. खेड़ा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिव्य मिश्रा ने कहा, ‘विहिप के कुछ कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों ने धार्मिक झंडा लगाने से यह कहकर मना किया कि यह जगह भगवान हनुमान के झंडे के पास है. इसके चलते हुए विवाद के बाद दोनों समुदायों के बीच संघर्ष भड़क उठा.’

उन्होंने बताया कि हमले में चार लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक को चाकू लगा है. अधिकारी ने बताया, ‘दंगाइयों ने एक कार, एक मोटरसाइकिल और सड़क किनारे स्थित तीन दुकानों में आग लगा दी. कुछ दुकानें क्षतिग्रस्त हुई हैं.’ उन्होंने बताया कि पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया है.

उन्होंने बताया कि राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) के कर्मियों को गांव में तैनात किया गया है. मिश्रा ने बताया कि विहिप की ओर से आहूत बंद का ईद समारोह पर कोई असर नहीं दिखा है. समारोह शांतिपूर्ण रहा. मिश्रा ने बताया कि मातर पुलिस थाने में कम से कम 200 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि 12 लोगों को भारतीय दंड संहित (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत दंगा एवं हत्या के प्रयास के लिए आरोपी बनाया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version