महबूबनगर (तेलंगाना) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि यदि सरदार वल्लभभाई पटेल ने हैदराबाद को निजाम के शासन से मुक्त नहीं कराया होता, तो वहां की यात्रा के लिए पाकिस्तानी वीजा की जरूरत पड़ती.
एक समय में देसी रियासत रहे हैदराबाद का भारत में विलय करने में पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका को याद करते हुए मोदी ने कहा कि देश के प्रथम गृहमंत्री के चलते ही हम आज के तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में ‘भारत मात की जय’ के नारे लगा सकते हैं. मोदी ने यहां एक चुनाव रैली में कहा कि यदि एक किसान के बेटे पटेल भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बने होते, तो किसानों की स्थिति खराब नहीं रहती. उन्होंने कहा, कांग्रेस और टीआरएस का किसानों के बारे में बात करना उन्हें (दोनों पार्टियों को) शोभा नहीं देती. किसानों की आज की दशा के लिए कांग्रेस का 70 साल का शासन और टीआरएस सरकार के पांच साल जिम्मेदार हैं. उन्होंने नामदार (राहुल गांधी) से किसानों के लिए घड़ियाली आंसू नहीं बहाने को कहा.
मोदी ने कहा कि उनकी सरकार तेलंगाना के विकास और राज्य के लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने राज्य में केंद्र के कोष से संचालित विभिन्न परियोजनाएं भी गिनायीं. प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और टीआरएस तेलंगाना चुनाव में ‘नूरा कुश्ती ‘ लड़ रही हैं. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस और टीआरएस परिवारवादी पार्टियां हैं. दोनों ही (पार्टियां) एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. दोनों ही वोट बैंक की और जाति आधारित राजनीति करती है. कांग्रेस भाई-भाई को आपस में लड़ाती है, हिंदुओं को मुसलमानों से लड़ाती है, गांवों को शहरों से भिड़ाती है. टीआरएस भी यही करती है. मोदी ने कहा के टीआरएस का मुस्लिम आरक्षण (बढ़ाने) के बारे में बात करना वोट बैंक की राजनीति है जो कांग्रेस लंबे समय से करती आ रही है.
उन्होंने कहा कि राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री (के चंद्रशेखर राव) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के चेले हैं. मोदी ने कहा, राव ने अविभाजित आंध्र प्रदेश में शुरुआती प्रशिक्षण पाया था, जब वह चंद्रबाबू नायडू सरकार में नौसिखुआ (मंत्री के तौर पर) थे. बाद में वह दिल्ली गये और मैडम (सोनिया गांधी) की सरकार (संप्रग) में प्रशिक्षण लिया. एक व्यक्ति जिसने ऐसे गुरुओं के तहत प्रशिक्षण लिया हो वह निश्चित तौर पर तेलंगाना को बर्बाद कर देगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि यदि आप तेलंगाना को इन लोगों के हाथों में और पांच साल सौंप देंगे तो आपकी कुर्बानी बेकार जायेगी, आपका भविष्य अंधकारमय हो जायेगा. उन्होंने मतदाताओं से तेलंगाना की खातिर शहीद हुए लोगों की याद में यह संकल्प लेने को कहा कि वे लोग कांग्रेस के एक भी उम्मीदवार को नहीं जितायेंगे.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी