नयी दिल्ली : पंजाब सरकार के स्थानीय निकाय मंत्री आैर कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर भारत की राजनीति में एक बार फिर उपजा विवाद आैर अधिक बढ़ता ही जा रहा है. इस बार खालिस्तान समर्थक गोपाल सिंह चावाला का बुधवार को पाकिस्तान में करतार सिंह काॅरिडोर के शिलान्यास समारोह में मौजूद होने आैर सिद्धू के साथ वाली तस्वीर फेसबुक पर डालने को लेकर उपजा है. खालिस्तान समर्थक चावला ने गुरुवार की सुबह अपने फेसबुक वाॅल पर पंजाब सरकार के मंत्री सिद्धू के साथ वाली तस्वीर पोस्ट की है. इस पोस्ट में तस्वीर आने के बाद भारत की राजनीति में बवाल मचा हुआ है. चावला के साथ सिद्धू की तस्वीर फेसबुक पर देखने के बाद दिल्ली के विधायक आैर अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाब सरकार के मंत्री सिद्धू से इस्तीफा मांगा है.
संबंधित खबर
और खबरें