खालिस्तान समर्थक चावला विवाद पर सिद्धू ने दी सफाई, बोले-मुझे नहीं पता कौन है गोपाल चावला

नयी दिल्ली : पाकिस्तान की ओर से करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास के लिए आयोजित कार्यक्रम में खालिस्तान समर्थक गोपाल सिंह चावला के साथ तस्वीर को लेकर उपजे राजनीतिक विवाद के बीच गुरुवार को पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने सफाई देते हुए कहा कि मुझे नहीं पता है कि कौन है गोपाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2018 5:22 PM
feature

नयी दिल्ली : पाकिस्तान की ओर से करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास के लिए आयोजित कार्यक्रम में खालिस्तान समर्थक गोपाल सिंह चावला के साथ तस्वीर को लेकर उपजे राजनीतिक विवाद के बीच गुरुवार को पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने सफाई देते हुए कहा कि मुझे नहीं पता है कि कौन है गोपाल चावला. इसके साथ ही, पाकिस्तान से वापस आने के बाद उन्होंने यह भी कहा कि वहां पर मेरे साथ कम से कम 5 से 10 हजार फोटो लिये गये, अब इसमें मुझे क्या पता कि कौन है गोपाल सिंह चावला.

इसे भी पढ़ें : खालिस्तान समर्थक गोपाल सिंह चावला ने फेसबुक पर डाली सिद्धू के साथ तस्वीर, राजनीति में मचा बवाल

दरअसल, इस बार खालिस्तान समर्थक गोपाल सिंह चावाला का बुधवार को पाकिस्तान में करतार सिंह कॉरिडोर के शिलान्यास समारोह में मौजूद होने और सिद्धू के साथ वाली तस्वीर फेसबुक पर डालने को लेकर उपजा है. खालिस्तान समर्थक चावला ने गुरुवार की सुबह अपने फेसबुक वॉल पर पंजाब सरकार के मंत्री सिद्धू के साथ वाली तस्वीर पोस्ट की है. इस पोस्ट में तस्वीर आने के बाद भारत की राजनीति में बवाल मचा हुआ है. चावला के साथ सिद्धू की तस्वीर फेसबुक पर देखने के बाद दिल्ली के विधायक आैर अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाब सरकार के मंत्री सिद्धू से इस्तीफा मांगा है.

अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने नवजोत सिंह सिद्धू की फोटो ट्वीट करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भी सवाल उठाये हैं. सिरसा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सीएम साहब ने ये कहते हुए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था कि पाकिस्तान भारत और पंजाब के खिलाफ गतिविधियों का समर्थन करता है, लेकिन उनके अपने ही मंत्री (नवजोत सिंह सिद्धू) उनकी इच्छा के खिलाफ वहां जाते हैं और गोपाल सिंह चावला के साथ तस्वीर खिंचवाते हैं, जो हाफिज सईद का करीबी और भारत विरोधी है. क्या कैप्टन साहब अपने गैर-जिम्मेदार मंत्री को हटाएंगे?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version