Exit Poll पर बोले शिवराज – मुझसे बड़ा सर्वेयर कौन! पूर्ण बहुमत से बनेगी भाजपा की सरकार

दतिया : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का विश्वास जताते हुए कहा कि उनसे बड़ा ‘सर्वेयर’ कौन है. वह दिन-रात जनता के बीच रहते हैं. प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है.... प्रदेश के उमरिया जिले में बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य में परिवार के साथ अवकाश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2018 5:40 PM
feature

दतिया : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का विश्वास जताते हुए कहा कि उनसे बड़ा ‘सर्वेयर’ कौन है. वह दिन-रात जनता के बीच रहते हैं. प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है.

प्रदेश के उमरिया जिले में बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य में परिवार के साथ अवकाश बिताने के बाद शनिवार की सुबह वहां से रवाना होने से पहले चौहान ने एग्जिट पोल के सर्वे के सवाल पर मीडिया से कहा, मुझसे बड़ा सर्वेयर कौन है. दिन-रात जनता के बीच रहता हूं. प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है. इसके बाद मुख्यमंत्री चौहान अपने परिवार के साथ शनिवार को दतिया पहुंचे. उन्होंने यहां पर प्रसिद्ध देवी शक्तिपीठ पीतांबरा पीठ के दर्शन किये. मंदिर में दर्शन करने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि प्रदेश में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी और वह यहां माई पीतांबरा का आशीर्वाद लेने आये हैं.

सिंह अपने परिवार के साथ विशेष विमान से दतिया आये. हवाई पट्टी से वह सीधे पीतांबरा पीठ मंदिर पहुंचे. मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने मीडिया से केवल इतना ही कहा कि उन्होंने प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए पीतांबरा माई से प्रार्थना की है. एग्जिट पोल पर उनका कहना था कि प्रदेश में पूर्ण बहुमतवाली भाजपा की सरकार बन रही है. हालांकि, उन्होंने यह दावा भी नारे के साथ कर दिया, अबकी बार 200 पार. इसके बाद वह राजधानी भोपाल के लिए रवाना हो गये.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version