राजस्थान, मप्र और छत्तीसगढ़ के लिए मुख्यमंत्रियों के चयन कोई दिक्कत नहीं : राहुल

नयी दिल्ली : राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सत्ता में वापसी और मध्य प्रदेश में कांटे की टक्कर होने के बाद पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि इन तीन राज्यों में मुख्यमंत्रियों का चयन सुगमता से किया जायेगा.... राहुल ने कहा, हमने मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा को हरा दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2018 10:55 PM
feature

नयी दिल्ली : राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सत्ता में वापसी और मध्य प्रदेश में कांटे की टक्कर होने के बाद पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि इन तीन राज्यों में मुख्यमंत्रियों का चयन सुगमता से किया जायेगा.

राहुल ने कहा, हमने मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा को हरा दिया है. मुख्यमंत्रियों (के चयन) को लेकर कोई मुद्दा नहीं होगा. यह सुगमता से किया जायेगा. दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष से यह पूछा गया था कि हिंदी पट्टी के इन तीन राज्यों में पार्टी के मुख्यमंत्री कौन-कौन होंगे, जिसके जवाब में राहुल ने यह बात कही. राजस्थान में पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख सचिन पायलट मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष के नेता टीएस सिंह देव, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री चरणदास महंत, प्रदेश पार्टी प्रमुख भूपेश बघेल और ओबीसी नेता ताम्रध्वज साहू इस शीर्ष पद के लिए संभावित उम्मीदवार बताये जा रहे हैं.

मध्य प्रदेश में प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ और पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल हैं. राहुल ने यह भी कहा कि पार्टी ने चुनावों से पहले विभिन्न राज्यों में पार्टी के अंदर नेताओं के बीच तनाव को प्रभावी तरीके से दूर किया. उन्होंने कहा कि सभी नेताओं ने एकजुट होकर काम किया, जिसने पार्टी को हिंदी पट्टी के तीन राज्यों में विजेता बन कर उभरने में मदद की. उन्होंने कहा, यह जीत कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं, किसानों, युवाओं और छोटे कारोबारियों की जीत है. अब कांग्रेस पार्टी पर बड़ी जिम्मेदारी है.

राहुल ने यह भी कहा कि उन्होंने 2014 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली बड़ी हार से बहुत कुछ सीखा है. उन्होंने कहा, मैं अपनी मां (संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी) से कहा करता हूं कि मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ चीज 2014 का चुनाव था. मैंने उस चुनाव से काफी कुछ सीखा. मैंने सीखा कि सबसे महत्वपूर्ण चीज विनम्रता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version