सदन में आज भी जारी है हंगामा, बोले रास उपसभापति- संसद देश को आगे ले जाने का मंच है…

नयी दिल्ली : शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी सदन में जोरदार हंगामा हुआ. जहां हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी. वहीं एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे बैठक शुरू होने पर राज्यसभा में हंगामा जारी रहा जिसके बाद कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2018 1:06 PM
an image

नयी दिल्ली : शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी सदन में जोरदार हंगामा हुआ. जहां हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी. वहीं एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे बैठक शुरू होने पर राज्यसभा में हंगामा जारी रहा जिसके बाद कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.

राज्यसभा में अन्नाद्रमुक के सदस्य अपना मुद्दा उठाते हुए आसन के समक्ष आ गये. सभापति नायडू ने सदस्यों से शांत होने की अपील करते हुए कहा कि हंगामा उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि सदन में हंगामे की अनुमति नहीं दी जा सकती. नायडू ने कहा कि चर्चा के लिए कई मुद्दे हैं और सदन को चलने देना चाहिए, लेकिन हंगामा कर रहे सदस्यों पर उनकी अपील का कोई असर नहीं हुआ और उन्होंने कुछ क्षणों के अंदर ही बैठक दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

इस हंगामे को लेकर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने कहा कि संसद नीतियों और कानून को बनाने और देश को आगे ले जाने का मंच है. हालांकि लोग एक दूसरे पर आरोप लगाते हैं फिर भी हम देश के विकास के लिए साथ मिलकर काम करेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version