मैं केंद्र नहीं जा रहा, यहीं मध्यप्रदेश में रहूंगा और यहीं मरूंगा : शिवराज सिंह चौहान

भोपाल : मध्यप्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि मैं केंद्र नहीं जा रहा है, मैं यहीं मध्यप्रदेश में रहूंगा और यहीं मध्यप्रदेश में मरूंगा. शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां मीडिया से बात करते हुए यह बात कही. ऐसे कयास लगाये जा रहे थे कि वे अब केंद्र का रुख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2018 3:51 PM
feature


भोपाल :
मध्यप्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि मैं केंद्र नहीं जा रहा है, मैं यहीं मध्यप्रदेश में रहूंगा और यहीं मध्यप्रदेश में मरूंगा. शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां मीडिया से बात करते हुए यह बात कही. ऐसे कयास लगाये जा रहे थे कि वे अब केंद्र का रुख कर सकते हैं.

गौरतलब है कि कल शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार के बाद इस्तीफा दे दिया था. मध्यप्रदेश में भाजपा पूरे पंद्रह साल लगातार सत्ता में रहने के बाद चुनाव हारी है. इस बार के चुनाव में भाजपा को 230 सदस्यीय विधानसभा में 109 सीट मिली जबकि कांग्रेस को 114 सीट पर विजय मिली. बहुमत के लिए जादुई आंकड़ा 116 है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी घोषणा कर दी थी कि वे कांग्रेस के साथ जायेंगी.

कल इस्तीफा सौंपने से पहले शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि हमारे पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त आंकड़ा नहीं है, इसलिए हम दावा पेश नहीं करेंगे और मैं इस्तीफा सौंपने जा रहा हूं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version