कमलनाथ के CM बनने की चर्चा के बीच अकाली दल ने खोला मोर्चा

नयी दिल्ली : मध्य प्रदेश के नये मुख्यमंत्री के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ का नाम सबसे आगे होने की चर्चा के बीच शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने एक नेता ने गुरुवार को कांग्रेस नेतृत्व पर 1984 के सिख विरोधी दंगों के साजिशकर्ताओं को बचाने का आरोप लगाया.... अकाली दल ने आरोप लगाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2018 5:19 PM
an image

नयी दिल्ली : मध्य प्रदेश के नये मुख्यमंत्री के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ का नाम सबसे आगे होने की चर्चा के बीच शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने एक नेता ने गुरुवार को कांग्रेस नेतृत्व पर 1984 के सिख विरोधी दंगों के साजिशकर्ताओं को बचाने का आरोप लगाया.

अकाली दल ने आरोप लगाया कि 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद राष्ट्रीय राजधानी में सिख विरोधी दंगों के फैलने में कमलनाथ का हाथ था. अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने पत्रकारों से कहा, जब भी गांधी परिवार सत्ता में आता है, तो वह 1984 के दंगों के साजिशकर्ताओं को बचाता है. अब राहुल गांधी और गांधी परिवार कमलनाथ को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद का तोहफा देने जा रहे हैं. उन्होंने कहा, राहुल गांधी यह संदेश देना चाहते हैं कि 1984 में सिखों के मारे जाने में जो लोग शामिल थे उन्हें अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. वे न केवल उनके पीछे मौजूद हैं, बल्कि उन्हें पुरस्कृत भी करेंगे.

सिरसा ने कहा सिख शांति प्रिय लोग हैं, लेकिन वे गांधी परिवार को माकूल जवाब देंगे. अगर, गांधी परिवार कमलनाथ को मुख्यमंत्री के रूप में नामित करने का फैसला करता है तो इससे जनाकोश फैलेगा. गौरतलब है कि जब कमलनाथ को कांग्रेस का पंजाब और हरियाणा का महासचिव प्रभारी बनाया गया था तब सिखों के एक वर्ग ने इसका विरोध किया था. इसके बाद कमलनाथ से पंजाब का कार्यभार ले लिया गया पर हरियाणा के लिए महासचिव की जिम्मेदारी उनके पास बनी रहने दी गयी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version