#RafaleDeal : विपक्षी हमले के बीच अब केंद्र सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट

नयी दिल्ली : राफेल मुद्दे को लेकर एक ओर विपक्ष का केंद्र सरकार पर हमला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं दूसरी ओर केंद्र इस मुद्दे को लेकर शनिवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.... केंद्र ने उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर कर राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर शीर्ष न्यायालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2018 6:29 PM
an image

नयी दिल्ली : राफेल मुद्दे को लेकर एक ओर विपक्ष का केंद्र सरकार पर हमला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं दूसरी ओर केंद्र इस मुद्दे को लेकर शनिवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.

केंद्र ने उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर कर राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर शीर्ष न्यायालय के फैसले में उस पैराग्राफ में संशोधन की मांग की है जिसमें नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) रिपोर्ट और संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) के बारे में संदर्भ है.

एक विधि अधिकारी ने बताया कि अदालत को अवगत कराने के लिए याचिका दायर की गयी है कि कैग और पीएसी से जुड़े मुहरबंद दस्तावेज के मुद्दे पर अलग-अलग व्याख्या की जा रही है. उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को अपने फैसले में कहा था कि कैग के साथ कीमत के ब्यौरे को साझा किया गया और कैग की रिपोर्ट पर पीएसी ने गौर किया.

इसे भी पढ़ें…

#RafaleDeal : संसद में हंगामा, राजनाथ सिंह ने कहा, कांग्रेस ने देश को गुमराह किया, माफी मांगे

कैग और पीएसी के मुद्दे के बारे में शीर्ष अदालत के फैसले के पैराग्राफ 25 में इसका जिक्र है. फैसले में कहा गया था कि फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीदारी में किसी तरह की अनियमितता नहीं हुई.

इसे भी पढ़ें…

राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद BJP और JDU नेताओं का कांग्रेस पर हमला, कहा- देश से माफी मांगें राहुल गांधी

फैसले में कहा गया कि उसके सामने रखे गए साक्ष्य से पता चलता है कि केंद्र ने राफेल लड़ाकू विमान पर मूल्य के विवरणों का संसद में खुलासा नहीं किया, लेकिन नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के सामने इसे उजागर किया गया. शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद कांग्रेस नेता और पीएसी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उनके सामने इस तरह की रिपोर्ट नहीं आयी थी.

इसे भी पढ़ें…

केंद्र सरकार को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने कहा राफेल सौदे में कोई कमी नहीं, सरकार के फैसले पर सवाल उठाना गलत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version