कश्मीर में अलगाववादियों का विरोध मार्च विफल

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले और श्रीनगर के कुछ हिस्सों में सोमवार को पाबंदियां लगा देने के बाद सेना के चिनार कॉर्प्स मुख्यालय तक होने वाला अलगाववादियों का विरोध मार्च विफल हो गया. यह विरोध मार्च एक मुठभेड़ में सात असैन्य नागरिकों के मारे जाने के खिलाफ आयोजित था.... अधिकारियों ने बताया कि शहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2018 2:52 PM
an image

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले और श्रीनगर के कुछ हिस्सों में सोमवार को पाबंदियां लगा देने के बाद सेना के चिनार कॉर्प्स मुख्यालय तक होने वाला अलगाववादियों का विरोध मार्च विफल हो गया. यह विरोध मार्च एक मुठभेड़ में सात असैन्य नागरिकों के मारे जाने के खिलाफ आयोजित था.

अधिकारियों ने बताया कि शहर में दुकानें, पेट्रोल पंप और अन्य कारोबारी प्रतिष्ठान बंद रहे, जबकि सुरक्षाकर्मियों ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए यहां संवेदनशील स्थानों पर गश्त की. सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और मोहम्मद यासीन की प्रतिभागिता वाले संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व (जेआरएल) के बैनर तले अलगाववादियों ने शनिवार को लोगों से जम्मू-कश्मीर के बादामी बाग इलाके स्थित चिनार कॉर्प्स मुख्यालय तक मार्च करने को कहा था.

शनिवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में एक मुठभेड़ स्थल पर जमा भीड़ पर सुरक्षा बलों ने कथित तौर पर गोली चला दी थी, जिसमें सात आम लोग मारे गये थे और कई अन्य घायल हो गये थे. इसी के खिलाफ यह विरोध मार्च बुलाया गया था. मुठभेड़ में इसी दिन तीन आतंकवादी मारे गये थे और एक सैनिक शहीद हो गया था.

घटना के बाद अलगाववादियों ने तीन दिन की हड़ताल का आह्वान भी किया. अधिकारियों ने बताया कि चिनार कॉर्प्स मुख्यालय तक जाने वाली सड़कों को सील कर दिया गया और पुलवामा जिले तथा श्रीनगर के आठ थाना क्षेत्रों में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगा दिये गये. उन्होंने बताया कि एहतियाती कदम के तौर पर रात में श्रीनगर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गयीं.

अधिकारियों ने बताया कि खान्यार, रैनावारी, नौहट्टा, सफाकदल, एमआर गंज और राम मुंशीबाग पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले इलाकों में पाबंदिया लगा दी गयीं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version