चोरी करने आया शख्स नौवीं मंजिल से गिरा, मौत

गाजियाबाद : इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में एक सोसाइटी में चोरी करने आये व्यक्ति की नौवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गयी. एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो पायी है जिसके लिए प्रयास जारी है.... फिलहाल मृतक के शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2019 11:04 PM
feature

गाजियाबाद : इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में एक सोसाइटी में चोरी करने आये व्यक्ति की नौवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गयी. एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो पायी है जिसके लिए प्रयास जारी है.

फिलहाल मृतक के शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने अभी मृतक की शिनाख्त नहीं की है. मृतक के पास से पुलिस को नगदी, गैस कटर, स्प्रे समेत अन्य सामान मिले हैं.

यह व्यक्ति मंगलवार देर रात कनावनी स्थित अंबाजी अपार्टमेंट में चोरी करने के लिए घुसा था. वहां मौजूद गार्डों को इसकी भनक लग गयी जिसके बाद उन्होंने उसे घेर लिया. जिसके चलते वह नौवीं मंजिल पर चढ़ गया और पाइप के सहारे नीचे उतरने लगा.

इसी दौरान उसका हाथ फिसल गया और नीचे आ गिरा. वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने लहूलुहान हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version