नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह नेताजी की 122 वीं जयंती पर लाल किले में सुभाष चंद्र बोस संग्रहालय का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने उसी जगह पर याद-ए-जलियां संग्रहालय (जलियांवाला बाग और प्रथम विश्वयुद्ध पर संग्रहालय) और 1857 (प्रथम स्वतंत्रता संग्राम) पर संग्रहालय और भारतीय कला पर दृश्यकला संग्रहालय का अवलोकन भी किया.
संबंधित खबर
और खबरें