जम्मू : जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फिर शुक्रवार को पांच भूस्खलन हुए और यह लगातार पांचवें दिन भी बंद रहा जिससे विभिन्न स्थानों पर 1500 वाहन फंस ग ए हैं. अधिकारियों ने बताया कि रामबन जिले के गंगरु, रामसू, पोंटियाल और अनोखी क्षेत्रों में भूस्खलन हुआ. रामसू बीजीओ कार्यालय के समीप राजमार्ग का एक हिस्सा धंस गया. राजमार्ग पर से मलबा हटाने और उसे यातायात के लायक बनाने के लिए बीआरओ के कर्मियों और मशीनों को लगाया गया है. इस कार्य की निगरानी कर रहे उपाधीक्षक (राजमार्ग) प्रदीप सिंह ने कहा कि शेरबीबी में पहले हुए भूस्खलन के मलबे को हटा दिया गया है, लेकिन बाकी जगह यह काम चल रहा है .
संबंधित खबर
और खबरें