एक साथ तीन हस्तियों को देश का सर्वोच्च सम्मान देने का एलान – प्रणब, नानाजी व भूपेन को भारत रत्न
नयी दिल्ली : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रसिद्ध संगीतकार-गायक भूपेन हजारिका और भारतीय जनसंघ के नेता व समाजसेवी नानाजी देशमुख को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ प्रदान किया जायेगा. देशमुख व हजारिका को मरणोपरांत इस सम्मान के लिए चुना गया है. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तीन हस्तियों […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2019 5:07 AM
नयी दिल्ली : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रसिद्ध संगीतकार-गायक भूपेन हजारिका और भारतीय जनसंघ के नेता व समाजसेवी नानाजी देशमुख को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ प्रदान किया जायेगा. देशमुख व हजारिका को मरणोपरांत इस सम्मान के लिए चुना गया है. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तीन हस्तियों को देश का सर्वोच्च सम्मान देने की घोषणा की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों के योगदान का जिक्र करते हुए इन्हें भारत रत्न दिये जाने पर खुशी जतायी है. उन्होंने प्रणब दा से फोन पर बातचीत भी की. चार साल के अंतराल के बाद भारत रत्न पुरस्कार दिया गया है. 2015 में मोदी सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और बीएचयू के संस्थापक मदन मोहन मालवीय को इस सम्मान से नवाजा गया था. भारत रत्न, देश का वह सर्वोच्च नागरिक सम्मान है, जो असाधारण राष्ट्रीय सेवा के लिए दिया जाता है.