अधिकारियों ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं सुचारु मतदान के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किये गये हैं. जींद विधानसभा उपचुनाव में भाजपा, इनेलो, कांग्रेस और नवगठित जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के उम्मीदवार भाग्य आजमा रहा हैं. इनेलो विधायक हरि चंद मिड्ढा के पिछले साल अगस्त में निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है.
इस उपचुनाव में दो महिला उम्मीदवारों सहित 21 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इसमें सत्तारूढ़ भाजपा के डॉ कृष्णलाल मिड्ढा, कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला और इनेलो के उमेद सिंह रेढू शामिल हैं. इसके अलावा सांसद दुष्यंत चौटाला के भाई दिग्विजय सिंह चौटाला (जेजेपी) भी चुनावी मैदान में हैं.
उधर, राजस्थान में अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ. रामगढ़ के निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि 278 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हुआ. उल्लेखनीय है कि सात दिसंबर को राजस्थान विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पूर्व रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह के निधन के कारण इस सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था.
यहां दो महिला सहित 20 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने पूर्व केंद्रीय मंत्री नटवर सिंह के पुत्र जगत सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि सत्ताधारी कांग्रेस ने अलवर की पूर्व जिला प्रमुख साफिया जुबेर खान और भाजपा ने पूर्व प्रधान सुखवंत सिंह को मैदान में उतारा है.