नयी दिल्ली : आज नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल का अंतिम बजट प्रस्तुत किया गया. यह बजट उम्मीद के अनुसार ही आया और सबसे बड़ी घोषणा यह थी कि अब पांच लाख तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. अभी तक यह टैक्स स्लैब 2.5 लाख का था. सरकार की इस घोषणा से तीन करोड़ लोगों को फायदा मिलगा. वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट भाषण में कहा कि हमने देश को ट्रैक पर लाया है. सरकार का घाटा कम किया, महंगाई पर काबू पाया. जैसे की उम्मीद थी सरकार इस अंतरिम बजट में किसानों के लिए बड़ी घोषणाएं करेंगी तो सरकार ने छोटे किसानों के लिए प्रतिवर्ष छह हजार रुपये के आर्थिक मदद की घोषना की. यह राशि तीन किस्तों में किसानों के खाते में जमा होगी. वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ (प्रधानमंत्री किसान योजना) की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस योजना से 12 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा. पहली किस्त अगले महीने की 31 तारीख तक किसानों के खातों में डाल दी जाएगी. वित्त मंत्री ने कहा कि इससे सीमान्त किसानों को लाभ होगा. इस योजना का लाभ दो हेक्टेयर से कम जोत वाले किसानों को मिलेगा. साथ ही मध्यम वर्ग को राहत देने के लिए टैक्सस्लैब में बदलाव किया गया और अब पांच लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. हालांकि सरकार ने 2021 तक हर घर में बिजली पहुंचाने की बात कही. यह मोदी सरकार का छठा बजट है, जो अंतरिम बजट है. इसके पहले मोदी सरकार ने पांच बजट प्रस्तुत किया है. तो आइए चर्चा करें उन बजट की जिसमें मोदी सरकार ने कई बड़ी घोषणाएं की थीं.
संबंधित खबर
और खबरें