नयी दिल्ली : जाॅर्ज फर्नांडिस के अस्थि दफन में मुख्यमंत्री नीतीश हुए शरीक
नयी दिल्ली : दिल्ली के पृथ्वीराज रोड स्थित क्रिश्चियन सिमेंट्री में पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस की अस्थि को लाेधी रोड श्मशान घाट से लाया गया. सबसे पहले प्रार्थना सभा हुई. इसके बाद उनके ताबूत को विधिवत रूप से दफनाया गया. इस दुख की घड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके परिवार वालों को […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2019 4:45 AM
नयी दिल्ली : दिल्ली के पृथ्वीराज रोड स्थित क्रिश्चियन सिमेंट्री में पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस की अस्थि को लाेधी रोड श्मशान घाट से लाया गया. सबसे पहले प्रार्थना सभा हुई. इसके बाद उनके ताबूत को विधिवत रूप से दफनाया गया. इस दुख की घड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके परिवार वालों को सांत्वना देते रहे.
नीतीश कुमार ने जॉर्ज फर्नांडिस के परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढ़स बंधाया. इस अवसर पर सांसद आरसीपी सिंह, रामनाथ ठाकुर, कहकशा परवीन, भूपेंद्र यादव और संजय झा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे. गौरतलब है कि जाॅर्ज फर्नांडिस के निधन के दिन ही मुख्यमंत्री दिल्ली पहुंचकर उनके घर पहुंचे थे. वह पिछले तीन दिनों से दिल्ली में थे. जाॅर्ज साहब के अंतिम संस्कार की रस्म पूरी हाेने के बाद ही वह पटना लौट आये.