बलसाड (गुजरात) : आज वेलेंटाइन डे के मौके पर राहुल गांधी को एक महिला ने अद्भुत तोहफा दिया है. राहुल गांधी आज गुजरात के बलसाड में एक रैली कर रहे थे. इस रैली के दौरान जब राहुल गांधी मंच पर थे, तो महिलाओं का एक ग्रुप उनका स्वागत करने आया. इस ग्रुप की महिलाओं ने उन्हें बुके दिया और साथ ही एक महिला ने राहुल गांधी को चूम लिया. चूमने के बाद भी महिला राहुल गांधी के पास ही खड़ीं रहीं और उनसे बात करती रहीं देखें वीडियो-
संबंधित खबर
और खबरें