पी चिदंबरम ने भाजपा पर साधा निशाना, भाजपा को किसी के सलाह की जरूरत नहीं क्योंकि उनके पास मोदी जी हैं…

नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने भाजपा पर सीधा हमला बोला है. चिदंबरम ने अरुण जेटली के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा के पास मोदी जी हैं तो उन्हें किसी सलाह की जरूरत नहीं होगी.पूर्व वित्त मंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘‘जेटली जी ने लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2019 11:55 AM
an image

नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने भाजपा पर सीधा हमला बोला है. चिदंबरम ने अरुण जेटली के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा के पास मोदी जी हैं तो उन्हें किसी सलाह की जरूरत नहीं होगी.पूर्व वित्त मंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘‘जेटली जी ने लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) हुड्डा से राष्ट्रीय सुरक्षा पर सलाह देने के आग्रह को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पर उन्हें यह भी कहना चाहिए था कि भाजपा को किसी सलाह की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके पास मोदी जी हैं.’

चिदंबरम ने कहा, "भाजपा को आरबीआई का नेतृत्व करने के लिए रघुराम राजन जैसे व्यक्ति की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके पास मोदी जी हैं. भाजपा को राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके पास मोदी जी हैं. असल में भाजपा को कैबिनेट की जरूरत नहीं क्योंकि उसके पास मोदी हैं."

GST जैसे सुधारों ने मजबूत आर्थिक वृद्धि दर की नींव रखी : नरेंद्र मोदी

दरअसल जेटली ने शुक्रवार को कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा था कि हुड्डा की सेवा लेने के कदम से यह संकेत मिलता है कि कांग्रेस पार्टी देर से ही सही लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने की बात मान रही है. गौरतलब है कि हुड्डा सर्जिकल स्ट्राइक के समय सेना की उत्तरी कमान के प्रमुख थे और इस अभियान की निगरानी कर रहे थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version