पणजी : गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा है कि प्रदेश के बीमार चल रहे मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को मंगलवार की शाम अथवा बुधवार की सुबह अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.
राणे ने कहा कि पर्रिकर का स्वास्थ्य सभी महत्वपूर्ण मापदंडों पर बेहतर है. मंत्री ने इस बात का खंडन किया कि उनके आगे के इलाज के लिए उन्हें दिल्ली ले जाया जाएगा. राणे ने संवाददाताओं से कहा, मुझे लगता है कि कल (मंगलवार) शाम अथवा परसों (बुधवार) दोपहर उन्हें अपने घर में होना चाहिए.
पर्रिकर (63) को शनिवार को गोवा मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इससे पहले सोमवार को मुख्यमंत्री कर्यालय ने ट्वीट पर लिखा है कि बीमार चल रहे मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की स्थिति स्थिर है. सीएमओ ने कहा है कि इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित एम्स के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने यहां सरकारी अस्पताल में उनके स्वास्थ्य की जांच की.
मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, माननीय मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के जांच की अगुवाई करने वाले एम्स के चिकित्सक डा प्रमोद गर्ग ने मुख्यमंत्री की गहन जांच की. मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य में प्रगति पर चिकित्सकों ने खुशी जतायी। पर्रिकर का स्वास्थ्य लगातार स्थिर है. पर्रिकर पिछले एक साल से एक अग्नयाशय की बीमारी से पीड़ित हैं और उनका इलाज अमेरिका के साथ ही दिल्ली के एम्स और मुंबई के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
गोवा विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद सावंत के अलावा स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे, पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत परसेकर सहित कई नेता सोमवार की सुबह पर्रिकर के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने गोवा मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचे. सावंत ने बाद में संवाददाताओं को बताया था कि मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य स्थिर है और उनकी जांच कर रहे चिकित्सकों के अनुसार उनका आंतरिक रक्तस्राव रूक गया है. उन्होंने बताया कि ‘उनके सभी स्वास्थ्य मापदंड अब स्थिर है.
पर्रिकर 14 फरवरी 2018 को बीमार हो गए थे जिसके बाद उन्हें गोवा मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से अगले दिन उन्हें मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल ले जाया गया था और बाद में वह इलाज के सिलसिले में अमेरिका गए थे. पिछले साल 15 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था और 14 अक्टूबर को वह गोवा वापस लौट आये थे.
पर्रिकर ने इस साल 29 जनवरी को प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में भी हिस्सा लिया था और अगले दिन सदन में बजट पेश किया था. सत्र की समाप्ति के दिन 31 जनवरी को उन्हें दिल्ली ले जाया गया था जहां से वह 5 फरवरी को वापस गोवा लौट आये थे.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी