जम्मू : पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को लगातार चौथे दिन संघर्षविराम का उल्लंघन किया और जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा से लगी अग्रिम चौकियों पर गोलेबारी की . इसके बाद भारतीय बलों ने जवाबी कार्रवाई की. पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया जबकि भारत ने मंगलवार को तड़के जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े शिविर पर एक बड़ा हमला किया जिसमें बड़ी संख्या में आतंकवादी और प्रशिक्षक मारे गए. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को तड़के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा से लगे इलाकों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की, लेकिन किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है.
संबंधित खबर
और खबरें