पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद गुजरात में पुलिस ने घोषित किया हाई अलर्ट

अहमदाबाद : पाकिस्तान से सक्रिय आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर हुए हवाई हमलों के बाद गुजरात पुलिस ने राज्य में मंगलवार को ‘हाई अलर्ट’ जारी कर दिया. गुजरात पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा ने यहां प्रस्तावित संवाददाता सम्मेलन को रद्द कर दिया और इसमें भाग लेने पहुंचे सभी अधिकारियों को अपने-अपने मुख्यालयों में वापस जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2019 4:14 PM
feature

अहमदाबाद : पाकिस्तान से सक्रिय आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर हुए हवाई हमलों के बाद गुजरात पुलिस ने राज्य में मंगलवार को ‘हाई अलर्ट’ जारी कर दिया. गुजरात पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा ने यहां प्रस्तावित संवाददाता सम्मेलन को रद्द कर दिया और इसमें भाग लेने पहुंचे सभी अधिकारियों को अपने-अपने मुख्यालयों में वापस जाने का निर्देश दिया.

इसे भी देखें : #Surgicalstrike2! LIVE: मसूद अजहर का दो भाई इब्राहिम अजहर, ताल्हा सैफ और साला यूसुफ मारा गया, पाक ने कहा, भारत ने आक्रामकता के लिए मजबूर किया

जिला मुख्यालयों को डीजीपी कार्यालय से भेजे गये एक संदेश में कह गया है कि भारतीय वायु सेना की सीमापार आतंकियों पर हुई कार्रवाई को देखते हुए सभी प्रतिष्ठानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने मंगलवार को तड़के नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर पाकिस्तानी हिस्से में कई आतंकी शिविरों पर बमबारी की. यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकी गुट जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किये गये आत्मघाती हमले के बाद की गयी है. पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version