एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा, हमने टारगेट फिक्स किया और उसे हिट किया, मरने वालों की संख्या गिनना हमारा काम नहीं
कोयंबटूर : एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने आज कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक 2 में हमने टारगेट को हिट किया, हम मरने वालों की संख्या नहीं गिनते यह काम सरकार करती है. धनोआ ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा भारतीय वायुसेना इस स्थिति में नहीं है कि वो मरने वालों की संख्या बताये, […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2019 12:58 PM
कोयंबटूर : एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने आज कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक 2 में हमने टारगेट को हिट किया, हम मरने वालों की संख्या नहीं गिनते यह काम सरकार करती है. धनोआ ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा भारतीय वायुसेना इस स्थिति में नहीं है कि वो मरने वालों की संख्या बताये, सरकार इस बारे में स्पष्टीकरण दे सकती है. हम मृतकों की संख्या नहीं गिनते, हम यह गिनते है कि जो टारगेट हमने तय किया था, वह हिट हुआ या नहीं.
Air Chief Marshal BS Dhanoa: We hit our target. The air force doesn’t calculate casualty numbers, the government does that. pic.twitter.com/TnNXiQ9DM9
बीएस धनोआ ने विंग कमांडर अभिनंदन के बारे में बात करते हुए कहा कि अब वे उड़ान भर पायेंगे या नहीं इसके बारे में जानकारी उनकी मेडिकल जांच के बाद ही दी जायेगी. उन्हें जिस तरह के मेडिकल जांच की जरूरत है, सब दी जा रही है. जैसे ही वे फिट हो जायेंगे हम उन्हें फाइटर कॉकपिट में पायेंगे.
मिग 21 के बारे में एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा कि इस एयरक्रॉफ्ट को अपडेट किया गया है. इसमें बेहतर रडार और हवा से हवा में मार करने वाले हथियार मौजूद हैं.