उर्दू शायरी महोत्सव में जावेद अख्तर, मुनव्वर राना सहित इनका रहेगा जलवा

नयी दिल्ली: उर्दू शायरी महोत्सव के 53वें सत्र शंकर-शाद मुशायरा में जावेद अख्तर, मुनव्वर राना और गौहर रजा सहित 15 से अधिक शायर हिस्सा लेंगे. यह कार्यक्रम 16 मार्च को आयोजित किया जाएगा.... शंकरलाल मुरलीधर मेमोरियल सोसाइटी द्वारा आयोजित वार्षिक कार्यक्रम में उर्दू शायरी की परंपरा का जश्न माना जाएगा. यह कार्यक्रम यहां बाराखंभा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2019 8:17 PM
an image

नयी दिल्ली: उर्दू शायरी महोत्सव के 53वें सत्र शंकर-शाद मुशायरा में जावेद अख्तर, मुनव्वर राना और गौहर रजा सहित 15 से अधिक शायर हिस्सा लेंगे. यह कार्यक्रम 16 मार्च को आयोजित किया जाएगा.

शंकरलाल मुरलीधर मेमोरियल सोसाइटी द्वारा आयोजित वार्षिक कार्यक्रम में उर्दू शायरी की परंपरा का जश्न माना जाएगा. यह कार्यक्रम यहां बाराखंभा में मॉर्डन स्कूल में आयोजित किया जाएगा.

शंकरलाल मुरलीधर सोसाइटी के अध्यक्ष माधव बी श्रीराम ने बताया, हम मानते हैं कि उर्दू एक भाषा से कहीं अधिक है. यह अपने आप में एक संस्कृति है. विलुप्त होने के भय के बीच इसकी अदायगी की शैली को संरक्षण और बढ़ावा देने की आवश्यकता है.

कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले अन्य प्रतिभागी शायरों में वसीम वरेलवी, पाॅपुलर मेरठी, मंजर भोपाली, राहत इंदौरी, इकबाल अशहर और शीन काफ निजाम शामिल हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version