योग गुरु रामदेव (Ramdev) ने पाकिस्तानी आतंकी और आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish E Mohammad) के सरगना मसूद अजहर (Masood Azhar) का चीन द्वारा बचाव किये जाने के बाद चीन का आर्थिक बहिष्कार करने की अपील की है.
मालूम हो कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में चीन (China) ने वीटो लगाकर मसूद को ‘वैश्विक आतंकी’ घोषित करने में अड़ंगा लगा दिया. इसपर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चीन के इस फैसले से उन्हें निराशा हुई है.
#मसूदअजहर समर्थक #China सहित जो भी देश और देश के अंदर लोग हैं,उनका हमें राजनैतिक,सामाजिक,आर्थिक तौर पर बहिष्कार करना चाहिए,चीन तो विशुद्ध रूप से व्यवसायिक भाषा ही समझता है आर्थिक बहिष्कार युद्ध से भी ज्यादा ताकतवर है।#BoycottChina #BoycottChineseProducts #बायकाटमसूदअजहरगैंग pic.twitter.com/aBe0Kqj024
— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) March 14, 2019
चीन के इस फैसले के बाद चीन के उत्पादों का देश में बहिष्कार किये जाने को लेकर एक बार मांग फिर से उठने लगी है. ट्विटर पर बॉयकॉट चायनीज प्रोडक्ट्स (#BoycottChineseProducts) एक बार फिर से ट्रेंड हो रहा है. रामदेव ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये देश की जनता से चीन का राजनैतिक, सामाजिक और आर्थिक बहिष्कार किये जाने की अपील की है.
योग गुरु रामदेव ने ट्वीट करते हुए चीन पर निशाना साधा है. रामदेव ने ट्वीट किया, #मसूदअजहर समर्थक #China सहित जो भी देश और देश के अंदर लोग हैं उनका हमें राजनैतिक, सामाजिक. आर्थिक तौर पर बहिष्कार करना चाहिए, चीन तो विशुद्ध रूप से व्यवसायिक भाषा ही समझता है, आर्थिक बहिष्कार युद्ध से ज्यादा ताकतवर है. #BoycottChina #BoycottChineseProducts #बायकाटमसूदअजहरगैंग.’
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी