नयी दिल्ली : कांग्रेस ने शुक्रवार को दावा किया कि अरबों रुपये की जालसाजी के आरोपी नीरव मोदी ने ब्रिटेन में फ्लैट खरीदने के साथ एक कंपनी खोल ली है, लेकिन उसके खिलाफ कुछ कदम उठाने की बजाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोए हुए हैं . पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने पांच वर्षों में लोकपाल की नियुक्ति नहीं की क्योंकि वह जांच से डरते हैं. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ” प्रधानमंत्री जी नींद में हैं. उनके ‘भाई’ रद्द पासपोर्ट पर भाग जाते हैं मोदी जी को पता नहीं चलता है.
संबंधित खबर
और खबरें