इसे भी पढ़ें : होली के बाद रांची में होगा महागठबंधन की सीटों का एलान, दिल्ली में राहुल से मिलने के बाद बोले हेमंत सोरेन
कांग्रेस की चुनावी रणनीति से अवगत पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि आने वाले दिनों में कांग्रेस अध्यक्ष और दूसरे वरिष्ठ नेताओं की लगातार कई सभाएं होंगी. इसके साथ ही हम अपने जनसंपर्क अभियान, खासकर डोर टू डोर अभियान को तेज करेंगे.
गठबंधनों के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश को छोड़कर अन्य सभी बड़े राज्यों में हमारा गठबंधन तय है. तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र और बिहार में गठबंधन निश्चित है. जिन राज्यों में जो थोड़े बहुत मुद्दे हैं, उन्हें जल्द दूर कर लिया जायेगा.’
इसे भी पढ़ें : दुमका में जीत का चौका लगाने के लिए तैयार झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन
गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने शुक्रवार को कहा था कि गठबंधन को लेकर कहीं कोई समस्या नहीं है. पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रोजाना चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि अब चुनाव के विभिन्न चरणों के अनुसार, उनकी रैलियां तय हो रही हैं.
कांग्रेस अब तक उत्तर प्रदेश एवं कुछ अन्य राज्यों के लिए तीन बार में कुल 54 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है, जिनमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नाम भी शामिल हैं.