गोवा के नये मुख्यमंत्री पर रात भर चली बैठक, कोई नतीजा नहीं निकला, आज फिर होगी बैठक

पणजी : गोवा में भाजपा नीत गठबंधन अगले मुख्यमंत्री को लेकर अभी किसी सहमति पर नहीं पहुंच पाया है. मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद राज्य में नये मुख्यमंत्री की तलाश शुरू हो गयी है. पर्रिकर (63) का पणजी के पास उनके निजी आवास पर रविवार शाम निधन हो गया. वह पिछले एक साल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2019 9:39 AM
feature

पणजी : गोवा में भाजपा नीत गठबंधन अगले मुख्यमंत्री को लेकर अभी किसी सहमति पर नहीं पहुंच पाया है. मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद राज्य में नये मुख्यमंत्री की तलाश शुरू हो गयी है. पर्रिकर (63) का पणजी के पास उनके निजी आवास पर रविवार शाम निधन हो गया. वह पिछले एक साल से अग्नाशय संबंधी कैंसर से जूझ रहे थे.

भाजपा विधायक माइकल लोबो ने बताया कि देर रात यहां पहुंचे केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी राज्य में भगवा पार्टी और गठबंधन सहयोगी दलों के बीच कोई आम सहमति हासिल नहीं कर सके. हालांकि, गडकरी की टिप्पणी नहीं मिल पायी है.

लोबो ने कहा कि महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) के विधायक सुदीन धवलीकर मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, जिससे बातचीत में गतिरोध पैदा हो गया है. लोबो ने रात भर चली बैठक के बाद एक होटल में पत्रकारों से कहा, ‘सुदीन धवलीकर खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, जबकि भाजपा चाहती है कि गठबंधन का नेता उसके खेमे का होना चाहिए. हम किसी भी फैसले पर नहीं पहुंच पाये.’

उन्होंने कहा कि इस संकट का समाधान बाद में सोमवार को दिन में निकलने की उम्मीद है. लोबो ने कहा कि भाजपा विधायकों ने मुख्यमंत्री पद के लिए विश्वजीत राणे और प्रमोद सावंत के नाम सुझाये हैं. इससे पहले गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) प्रमुख विजय सरदेसाई ने कहा था कि पार्टियां अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची हैं.

सरदेसाई ने कहा था कि बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला और भाजपा ने उन्हें सूचित किया है कि बाद में दिन में फिर से बैठक होगी. उन्होंने बताया कि पार्टियों ने इस पर चिंता जतायी कि पर्रिकर की अनुपस्थिति में आगे कैसे बढ़ा जाये. उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि वे हमारी चिंताओं पर जल्द जवाब देंगे.’

हालांकि, जीएफपी नेता ने कहा कि पार्टी ने अभी भाजपा को लेकर दरवाजे बंद नहीं किये हैं. सरदेसाई अपने विधायक जयेश सालगांवकर और विनोद पालेकर तथा निर्दलीय विधायक रोहन खोंटे, गोविंद गावड़े और प्रसाद गांवकर के साथ पहुंचे. इस बीच, धवलीकर ने पत्रकारों से कहा कि गडकरी ने विधायकों से अलग-अलग मुलाकात की और उनसे कुछ सवाल पूछे.

उन्होंने कहा, ‘मैं सवालों का खुलासा नहीं कर सकता, क्योंकि वे गोपनीय हैं. हमें उम्मीद है कि गडकरी अगले एक घंटे में मुख्यमंत्री उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेंगे. एमजीपी उसके बाद सरकार को समर्थन देने के बारे में फैसला करेगी.’

एमजीपी विधायक ने कहा कि गडकरी ने हर विधायक की बात सुनी और वह जल्द ही नये नेता की घोषणा करेंगे. पर्रिकर के निधन के बाद 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में सदस्यों की संख्या 36 रह गयी है. भाजपा विधायक फ्रांसिस डिसूजा का गत महीने निधन हो गया था, जबकि दो कांग्रेस विधायकों ने पिछले साल इस्तीफा दे दिया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version