भाजपा ने गोवा विधायक दल का नेता चुना, सहमति के लिए सहयोगियों से बातचीत जारी : गडकरी

पणजी : मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद गोवा के मुख्यमंत्री का पद खाली हो गया है, अब गोवा का सीएम कौन होगा, इसपर फैसला आज होना है. गोवा के नये मुख्यमंत्री को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि भाजपा ने गोवा विधायक दल का नेता चुन लिया है, मुद्दा केवल सहयोगियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2019 1:13 PM
feature


पणजी :
मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद गोवा के मुख्यमंत्री का पद खाली हो गया है, अब गोवा का सीएम कौन होगा, इसपर फैसला आज होना है. गोवा के नये मुख्यमंत्री को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि भाजपा ने गोवा विधायक दल का नेता चुन लिया है, मुद्दा केवल सहयोगियों का है. उन्होंने कहा कि सहयोगियों से इस बारे में बातचीत चल रही है, मैं शाम छह बजे तक गोवा में हूं.

इससे पहले प्रदेश भाजपा के प्रमुख विनय तेंदुलकर ने मीडिया को बताया था कि दो बजे तक इस बात का फैसला हो जायेगा कि गोवा की कमान किसके हाथों में होगी और संभवत: दोपहर तीन बजे तक मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण भी हो जाये. लेकिन सहयोगियों के साथ बातचीत में अभी तक सहमति नहीं बन पायी है.मुख्यमंत्री पद की दौड़ में प्रमोद सावंत का नाम सबसे आगे है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version