सैम पित्रोदा पर मोदी-जेटली ने किया पलटवार कहा, पाकिस्तान की लाइन पर बात कर रहे

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक पर दिये गये बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री अरुण जेटली ने पलटवार किया. पीएम मोदी ने ट्‌वीट कर कहा कि विपक्ष लगातार हमारी सेना का अपमान कर रहा है. उनसे देश की 130 करोड़ जनता माफ नहीं करेगी. ... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2019 1:05 PM
feature

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक पर दिये गये बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री अरुण जेटली ने पलटवार किया. पीएम मोदी ने ट्‌वीट कर कहा कि विपक्ष लगातार हमारी सेना का अपमान कर रहा है. उनसे देश की 130 करोड़ जनता माफ नहीं करेगी.

वहीं वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पर वे पाकिस्तान की लाइन पर बात कर रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. उनका सर्जिकल स्ट्राइक को गलत ठहराना निहायत ही निंदनीय है. दुखद है कि ऐसे लोग किसी खास पार्टी की विचारधारा के समर्थक हैं. विश्व के किसी भी देश ने सर्जिकल स्ट्राइक की निंदा नहीं की और ना ही भारत से यह कहा कि आपने गलत किया है, यहां तक कि इस्लामिक कॉरपोरेशन के सदस्य देशों ने भी इसे गलत नहीं कहा.

जैश ए मोहम्मद का आतंकी सज्जाद खान गिरफ्तार, पुलवामा अटैक के मास्टरमांइड का रहा है करीबी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version