निजामाबाद : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को पाकिस्तान को अपनी धरती से आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद करने को कहा और आगाह किया कि भारत इतना दबाव बनायेगा कि इस्लामाबाद को आतंकी गतिविधियों के खिलाफ कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
सिंह ने कहा कि अगर पाकिस्तान अपनी धरती से आतंकवाद को अकेले नेस्तनाबूद करने में नाकाम है तो भारत उसे मदद की पेशकश करने के लिए तैयार है. एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुये भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि भारत को एक कमजोर देश समझा जाता था, लेकिन 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से पूरे विश्व का नजरिया बदल गया है। उन्होंने कहा, भारत अब एक कमजोर देश नहीं रहा है और वह अब एक ताकतवर देश के रूप में उभरा है.
गृहमंत्री ने कहा, आपने देखा ही है कि उरी (सितम्बर 2016) में कुछ आतंकवादी पाकिस्तान से आये और हमारे सो रहे 17 सैनिकों को मार डाला. उसके बाद हमारे प्रधानमंत्री ने निर्णय किया और हमारे सैनिकों ने नियंत्रण रेखा पार करके आतंकी शिविरों पर सर्जिकल स्ट्राइक की और उन्हें (आतंकवादियों) मार गिराया.
गृहमंत्री ने पुलवामा हमले के बाद हुई वायुसेना की कार्रवाई का भी जिक्र किया. उन्होंने तेलंगाना के लोगों से अपील करते हुये कहा कि वे आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा के उम्मीदवारों का समर्थन करें.
उन्होंने कहा कि टीआरएस अपने दम पर दिल्ली में सरकार नहीं बना सकती क्योंकि यह राज्य स्तरीय पार्टी है और इसलिए वह लोगों से अपील करते हैं कि वे भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करें. उन्होंने कहा, पाकिस्तान से आतंकवादी गतिविधियां नहीं होनी चाहिए तथा यदि इस्लामाबाद को सोचता है कि वह अकेले आतंकी गतिविधियों को रोकने में सक्षम नहीं है तो वह भारत से सहायता मांग सकता है। वह (भारत) सहायता करने को तैयार है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी धरती से आतंकवाद का खत्मा होना चाहिए. सिंह ने आगाह किया कि भारत इतना दबाव डालेगा और इतने कदम उठायेगा कि पाकिस्तान को अपनी धरती से आतंकवादी गतिविधियों और प्रसार पर रोक लगाने के लिए कदम उठाने को विवश होना पड़ेगा.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी