मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल ने वायनाड से लड़ने की बतायी वजह, बोलीं प्रियंका- मेरे भाई का रखना ध्‍यान

कालपेट्टा : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. गांधी यहां अपनी बहन प्रियंका गांधी, के सी वेणुगोपाल तथा मुकुल वासनिक सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ पहुंचे. जिला मुख्यालय में उन्होंने जिला कलेक्टर ए आर अजयकुमार को दस्तावेज सौंपें.... नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल गांधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2019 10:11 AM
feature

नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि संस्कृति पर जो हमला हो रहा है इसके खिलाफ हमने संदेश देने की कोशिश की है. प्रधानमंत्री मोदी या सीएम योगी क्या कहते हैं, मुझे इससे कोई लेना देना नहीं है. मेरे लिए दो मुद्दे हैं किसान और बेरोजगारी.उन्होंने कहा कि मैं केरल यह संदेश लेकर आया हूं कि भारत एक है…उत्तर-दक्षिण, पूर्व-पश्चिम तक भारत एक है…यहां एक भावना है कि जिस तरह से आरएसएस और मोदीजी काम कर रहे हैं, यह दक्षिण भारत की संस्कृति और भाषाओं पर हमला है.

राहुल गांधी ने कहा कि मुझे पता है कि सीपीएम के मेरे भाई-बहन अब मेरे खिलाफ बोलेंगे, मुझ पर हमला करेंगे. लेकिन मैं सीपीएम के खिलाफ एक भी शब्द नहीं बोलूंगा.वहीं, प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड के लोगों से अपने भाई का ध्यान रखने को कहा है. उन्होंने राहुल को सर्वाधिक साहसी भी बताया है.

इससे पहले कांग्रेस प्रमुख की हाई प्रोफाइल यात्रा के मद्देनजर कलक्ट्रेट कार्यालय के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. इससे पहले गांधी, प्रियंका और अन्य नेता यहां एक विशेष हेलीकॉप्टर के जरिए पहुंचे थे, जिसे नजदीक एक स्कूल के ग्राउंड मे उतारा गया था. चिलचिलाती गर्मी के बीच, यहां महिलाओं और युवाओं सहित पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं ने पार्टी के झंडे लहराए और नारे लगाए.

नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी के साथ एक खुले वाहन में रोडशो शुरू किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version