बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी ने रविवार को कहा कि लोगों का एक धड़ा उनके बेटे निखिल कुमारास्वामी को मांड्या लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से हरा कर उन्हें राजनीतिक रूप से समाप्त करना चाहते हैं.
सत्तारूढ़ गठबंधन में दरार को चौड़ा करते हुए कुमारास्वामी ने कहा कि उनका भरोसा केवल जदएस के विधायकों, विधान पार्षदों और मांड्या के मौजूदा सांसद एलआर शिवराम गौड़ा पर है. उडुपी में संवाददाताओं से मुख्यमंत्री ने कहा कि मांड्या में वह सहयोगी कांग्रेस पर निर्भर नहीं हैं. कुमारास्वामी ने आरोप लगाया, (मांड्या में) कुछ कांग्रेस नेता काम कर रहे हैं और कुछ नहीं कर रहे हैं, लेकिन मैं इससे दुखी नहीं हूं. एक वर्ग ऐसा है जो निखिल कुमारास्वामी को हरा कर मुझे समाप्त करना चाहता है. हालांकि, उन लोगों को स्थानीय लोगों का समर्थन नहीं है. कर्नाटक में सत्तारूढ़ जद एस-कांग्रेस गठबंधन में उपजे विवाद के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री का यह बयान आया है.
उन्होंने कहा, (मांड्या लोकसभा क्षेत्र में) हमारे पास आठ विधायक हैं, तीन विधान पार्षद हैं और मौजूदा लोकसभा सदस्य (एलआर शिवराम गौड़ा) हैं. वह काम करेंगे. मैं किसी पर दोष नहीं लगा रहा हूं. मांड्या में जद एस के लिए स्थिति प्रतिकूल होने, जबकि तुमकुरु और हासन में गठबंधन सहयोगियों के बीच कलह की खबरों को लेकर कुमारास्वामी ने हालांकि कहा, हम अपने गठबंधन सहयोगी के उम्मीदवारों को निराश नहीं करेंगे. तीन दिन पहले जद एस कार्यकर्ता मैसूर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार सीएच विजयशंकर के खिलाफ बागी हो गये थे और उच्च शिक्षा मंत्री तथा जद एस विधायक जीटी देवेगौड़ा की उपस्थिति में भाजपा के पक्ष में नारेबाजी शुरू कर दी.
सिने अभिनेत्री सुमालता अंबरीश के आरोपों के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सुमालता स्वयं नकारात्मक प्रचार कर रही हैं. सुमालता ने आरोप लगाया था कि मांड्या में जद एस शरारत कर रहा है. मुख्यमंत्री ने उनके उस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि जद एस ने उनके नामवाले तीन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. कुमारस्वामी ने बचाव करते हुए कहा, मैं किसी को चुनाव लड़ने से कैसे रोक सकता हूं. सुमालता लोकप्रिय कन्नड़ अभिनेता अंबरीश की पत्नी हैं. दिवंगत अंबरीश मांड्या से सांसद रह चुके थे. भाजपा तथा असंतुष्ट कांग्रेस और जद एस नेताओं के समर्थन से वह मांड्या में निखिल को चुनौती दे रही हैं.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी