नयी दिल्ली : चुनावी बॉन्ड को लेकर उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए कांग्रेस और माकपा ने प्रतिक्रिया दी. कांग्रेस ने कहा, भाजपा को बताना चाहिए कि उसे इतने बड़े पैमाने पर चंदा कैसे मिला. पार्टी प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं इस आदेश का स्वागत करती हूं. हमने हमेशा कहा है कि चुनावी चंदा लेने और देने में पारदर्शिता होनी चाहिए.” उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ने पारदार्शिता को लेकर कुछ नहीं किया है. हम जानना चाहेंगे कि उन्हें इतने बड़े पैमाने पर कैसे चंदा मिला है.”
संबंधित खबर
और खबरें