बेमौसम बारिश-तूफान ने ली 35 की जान, पीएमओ के ट्वीट पर कमलनाथ का तंज- मोदी जी आप पूरे देश के पीएम हैं
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेमौसम बारिश के कारण गुजरात के विभिन्न हिस्सों में हुए जानमाल के नुकसान पर बुधवार को दुख व्यक्त किया जिसपर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तंज कसा. मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘अधिकारी स्थिति पर बहुत करीब से नजर रख रहे हैं. प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2019 11:34 AM
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेमौसम बारिश के कारण गुजरात के विभिन्न हिस्सों में हुए जानमाल के नुकसान पर बुधवार को दुख व्यक्त किया जिसपर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तंज कसा. मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘अधिकारी स्थिति पर बहुत करीब से नजर रख रहे हैं. प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है.’ एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, ‘‘मोदी ने गुजरात के विभिन्न हिस्सों में बेमौसम बारिश और तूफान के कारण जान गंवाने वालों के परिजन के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की मंजूरी दी है.
PM @narendramodi approved an ex- gratia of Rs. 2 lakh each from the Prime Minister’s National Relief Fund for the next of kin of those who have lost their lives due to unseasonal rain and storms in various parts of Gujarat.
इसके बाद कमलनाथ ने उनपर हमला किया. कमलनाथ ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि मोदी जी , आप देश के पीएम ना कि गुजरात के.. एमपी में भी बेमौसम बारिश व तूफ़ान के कारण आकाशीय बिजली गिरने से 10 से अधिक लोगों की मौत हुई है , लेकिन आपकी संवेदनाएं सिर्फ़ गुजरात तक सीमित ? भले यहां आपकी पार्टी की सरकार नहीं है लेकिन लोग यहां भी बस्ते है….
मोदी जी , आप देश के पीएम ना कि गुजरात के। एमपी में भी बेमौसम बारिश व तूफ़ान के कारण आकाशीय बिजली गिरने से 10 से अधिक लोगों की मौत हुई है।लेकिन आपकी संवेदनाएँ सिर्फ़ गुजरात तक सीमित ? भले यहाँ आपकी पार्टी की सरकार नहीं है लेकिन लोग यहाँ भी बस्ते है।
कमलनाथ के तंज कसने के बाद पीएमओ की ओर से एक और ट्वीट किया गया जिसमें देश के सभी राज्यों का उल्लेख किया जहां आंधी और तूफान ने भारी तबाही मचायी है.
An ex- gratia of Rs 2 lakh each for the next of kin of those who lost their lives due to unseasonal rain & storms in MP, Rajasthan, Manipur & various parts of the country has been approved from the PM’s National Relief Fund. Rs 50,000 each for the injured has also been approved.
दरअसल, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आयी नम हवाओं के बीच टकराव के कारण मंगलवार देर रात देश के कुछ राज्यों में चक्रवाती तूफान ने जमकर तबाही मचायी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस तूफान की चपेट में आकर अबतक 35 लोगों की मौत हो चुकी है. बारिश, ओले और आंधी के कारण राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा.