Lok Sabha Elections 2019 : महाराष्ट्र में कार से 19 लाख रुपये जब्त

ठाणे : एक चुनाव निगरानी दल ने महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक कार से 19 लाख रुपये नकद जब्त किये हैं. यहां चुनाव कार्यालय ने यह जानकारी दी. एक विज्ञप्ति में कहा गया कि टीम ने बुधवार को यहां कोलशेट क्षेत्र में एक वास्तुकार, दुर्गेश नाडकर्णी की कार को बीच रास्ते में रोका, तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2019 11:14 AM
an image

ठाणे : एक चुनाव निगरानी दल ने महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक कार से 19 लाख रुपये नकद जब्त किये हैं. यहां चुनाव कार्यालय ने यह जानकारी दी. एक विज्ञप्ति में कहा गया कि टीम ने बुधवार को यहां कोलशेट क्षेत्र में एक वास्तुकार, दुर्गेश नाडकर्णी की कार को बीच रास्ते में रोका, तो उन्हें उसमें नकद राशि मिली.

विज्ञप्ति में बताया गया कि नाडकर्णी ने दावा किया कि वह नवी मुंबई में कुछ निर्माण स्थलों पर कार्यरत श्रमिकों को भुगतान करने के लिए नकदी ले जा रहा था. इसमें बताया गया कि आयकर विभाग को जब्ती के बारे में सूचित किया गया है और उसके अधिकारी मामले में आगे की कार्रवाई करेंगे. ठाणे लोकसभा क्षेत्र में 29 अप्रैल को मतदान होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version