नयी दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्यापारियों के एक सम्मेलन में हिस्सा लेने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सम्मेलन में कहा, मैं पांच साल के कामकाज का हिसाब देने आपके पास आया हूं क्योंकि मैं आपका मालिक नहीं सेवक हूं. पीएम मोदी ने संबोधन की शुरुआत आभार व्यक्त करते हुए किया उन्होंने कहा, बीचे 5 साल में जैसे आपने मेरा समर्थन किया. देश को आगे बढ़ाने में मेरा साथ दिया, उसके लिए मैं आपका आभारी हूं. देश की अर्थव्यवस्था में जैसे-जैसे ईमानदारी बढ़ती जाएगी, पारदर्शिता बढ़ेगी तो यह देश के विकास में बहुत मददगार होगी. मैंने पिछले 5 साल में पूरी ईमानदारी से आपके कारोबार और जीवन को सुगम करने की कोशिश की है.
संबंधित खबर
और खबरें