Loksabha Election 2019 : मोदी ने नये ढंग से लगवाया चौकीदार वाला नारा
सीधी (मप्र): कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा चुनावी सभाओं में लगाये जा रहे नारे ‘चौकीदार चोर है’ को शुक्रवार को प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी चुनावी सभाओं में नये तरीके से लगावाया. मोदी ने कहा, ‘गांव-गांव है’ तो जनता ने आवाज दी… ‘चौकीदार है’.... सीधी की चुनावी सभा के अंत में मोदी ने कहा, ‘गांव-गांव […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2019 10:15 PM
सीधी (मप्र): कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा चुनावी सभाओं में लगाये जा रहे नारे ‘चौकीदार चोर है’ को शुक्रवार को प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी चुनावी सभाओं में नये तरीके से लगावाया. मोदी ने कहा, ‘गांव-गांव है’ तो जनता ने आवाज दी… ‘चौकीदार है’.
सीधी की चुनावी सभा के अंत में मोदी ने कहा, ‘गांव-गांव है’, जनता ने आवाज दी ‘चौकीदार है’ फिर मोदी ने कहा, ‘शहर-शहर है’ तो जनता ने आवाज लगायी ‘चौकीदार है’. इसी प्रकार प्रधानमंत्री मोदी कहते गये, ‘बच्चा-बच्चा है…’, ‘डॉक्टर- इंजीनियर है…’ ‘शिक्षक है…’ ‘माताएं-बहनें हैं…’ ‘सीमा पर भी हैं…’ ‘खेत-खलीहान में है…’ ‘लेखक-पत्रकार हैं…’ ‘वकील-व्यापारी हैं…’ ‘छात्र-छात्राएं हैं…’ ‘पूरा हिन्दुस्तान है…’
मोदी के कहने के बाद इन सभी के अंत में जनता ने आवाज लगायी ‘चौकीदार है…’ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल विमान खरीद मामले में प्रधानमंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते रहे हैं. वह अपनी चुनावी सभाओं में ‘चौकीदार चोर है’ का नारा भी लगवाते रहे हैं.