नयी दिल्लीः वित्त मंत्री अरुण जेटली के बजट पेश करने के बाद सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक अलग वॉर शुरु हो गया है. कांग्रेस के कई दिग्गज नेता इस बजट में कुछ विशेष नहीं होने का दावा कर रहे हैं. उनका कहना है कि जेटली ने ज्यादातर यूपीए सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ाने का काम किया है. इसमें नया कुछ भी नहीं है. सरकार ने आम लोगों को जिस तरह के सपने दिखाये थे उसमें सच्चाई नजर नहीं आती. वही एनडीए सरकार इस बजट के बाद अपनी पीठ थपथपा रही है. उनका कहना है कि अगर मोदी सरकार के विकास के रोड मैप को समझना है तो इस आम बजट से समझा जा सकता है कि सरकार क्या करना चाह रही है. इस बजट के बाद सोशल नेटवर्किंग साइट पर नेताओं ने अपनी राय पेश की है. आइये जानें किनका क्या कहना है.
संबंधित खबर
और खबरें