सोशल साइट पर बजट के बाद क्या कह रहे हैं नेता

नयी दिल्लीः वित्त मंत्री अरुण जेटली के बजट पेश करने के बाद सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक अलग वॉर शुरु हो गया है. कांग्रेस के कई दिग्गज नेता इस बजट में कुछ विशेष नहीं होने का दावा कर रहे हैं. उनका कहना है कि जेटली ने ज्यादातर यूपीए सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ाने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2014 4:53 PM
an image

नयी दिल्लीः वित्त मंत्री अरुण जेटली के बजट पेश करने के बाद सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक अलग वॉर शुरु हो गया है. कांग्रेस के कई दिग्गज नेता इस बजट में कुछ विशेष नहीं होने का दावा कर रहे हैं. उनका कहना है कि जेटली ने ज्यादातर यूपीए सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ाने का काम किया है. इसमें नया कुछ भी नहीं है. सरकार ने आम लोगों को जिस तरह के सपने दिखाये थे उसमें सच्चाई नजर नहीं आती. वही एनडीए सरकार इस बजट के बाद अपनी पीठ थपथपा रही है. उनका कहना है कि अगर मोदी सरकार के विकास के रोड मैप को समझना है तो इस आम बजट से समझा जा सकता है कि सरकार क्या करना चाह रही है. इस बजट के बाद सोशल नेटवर्किंग साइट पर नेताओं ने अपनी राय पेश की है. आइये जानें किनका क्या कहना है.

अजय माकन
कांग्रेस मंत्री अजय माकन ने बजट को निराशा जनक बताते हुए सवाल खड़ा किया कि अरुण जेटली ने 100 करोड़ का बजट कॉमनवेल्थ गेम और एशियन गेम में जो बजट रखा है हमने 2010 में 678 करोड़ रुपये खर्च किये थे इसमें कमी क्यूं की गयी. उन्होंने जेटली को पलटीमार बताते हुए लिखा कि जेटली ने दोबारा पलटी मारी है. उन्होंने कहा कि जेटली ने पांच लाख तक टैक्स में छूट देने की बात कहीं थी लेकिन उन्होंने इसमें पचास प्रतिशत की कटौती कर दी और इसे 2.5 लाख पर रखा.

शाहनवाज हुसैन (प्रवक्ता)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version