मनासा/आष्टा (मध्यप्रदेश) : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और केंद्र में भाजपा की सरकार बनने पर जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा लिया जायेगा.
शाह ने मध्यप्रदेश की राजगढ़ लोकसभा सीट के ब्यावरा, मंदसौर लोकसभा सीट के मनासा और देवास लोकसभा सीट के आष्टा में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में तीन चुनावी सभाएं की. उन्होंने मोदी सरकार के पांच बरसों के विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए विकास कार्यों के मामले में कांग्रेस के 55 साल की तुलना में केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार का पलड़ा भारी होने का दावा किया. शाह ने कहा कि आप विकास कार्यों के लिए भाजपा उम्मीदवार को भले ही वोट न दें, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को सुरक्षित करने के लिए भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में जरूर वोट करें. देवास लोकसभा सीट के आष्टा कस्बे में एक चुनावी सभा में जम्मू और कश्मीर के लिये अलग प्रधानमंत्री संबंधी बयान को लेकर नेशनल कांफ्रेस के नेता उमर अब्दुल्ला की निंदा करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ये नरेंद्र मोदी की सरकार है. फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने वाले हैं और कश्मीर को हिंदुस्तान से कोई अलग नहीं कर सकता है.
उन्होंने आगे कहा, मैं बता देता हूं आपको, हम कश्मीर में से अनुच्छेद 370 को उखाड़ कर फेंक देंगे. भाजपा ने महेंद्र सिंह सोलंकी को देवास लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है, सोलंकी जज पद से इस्तीफा देकर राजनीति में आये हैं. कांग्रेस ने यहां से लोकगायक प्रह्लाद टिपानिया को अपना उम्मीदवार बनाया है. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हमारी पार्टी के संकल्प पत्र में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की बात हैं, जबकि कांग्रेस के घोषणा पत्र में देशद्रोह की धारा हटाने की बात कही गयी है. उन्होंने कहा कि जेएनयू में ‘भारत तेरे टूकड़े…’ के नारे लगाने वालों को हमने जेल की सलाखों की पीछे भेजा तो राहुल गांधी देशद्रोह की धारा हटाने का संकल्प लेकर आ गये. शाह ने कहा कि राहुल के गुरु सैम पित्रोदा ने बयान दिया था कि दो-पांच लड़कों ने गलती कर दी तो आपने इन पर बम गिराये, इनसे बातचीत करो. शाह ने कहा कि 40 जवानों को जो मार दे (पुलवामा आतंकी हमले में) उनसे हम बातचीत नहीं करेंगे.
भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया कि मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के दौरान आतंकवादी अक्सर पाकिस्तान से आकर हमारे देश के जवानों की हत्या करते थे. लेकिन, मोदी के प्रधानमंत्री बनने बाद देश की सुरक्षा मजबूत हुई है और आतंकवादियों को उनकी हरकतों का करारा जवाब दिया जाने लगा है. शाह ने दावा किया कि मोदी 24 घंटों में 18 घंटे काम करते हैं और उन्होंने 20 साल से छुट्टी नहीं ली है. शाह ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि थोड़ी गर्मी बढ़ जाती है तो वह छुट्टी पर चले जाते हैं. फिर उनकी पार्टी के कार्यकर्ता और यहां तक कि उनकी मां भी उन्हें ढूंढती है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी