अमेठी पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू बोले, मोदी सरकार ने जनता के साथ धोखा किया

अमेठी: पूर्व क्रिकेटर व पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मोदी सरकार ने पूरे देश की जनता के साथ छल किया है. मोदी ने अच्छे दिन लाने की बात कही थी लेकिन आज तक अच्छे दिन नहीं आए. सिद्धू अमेठी के जगदीशपुर में गुरूवार शाम को जनसभा को संबोधित कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2019 12:36 PM
feature

अमेठी: पूर्व क्रिकेटर व पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मोदी सरकार ने पूरे देश की जनता के साथ छल किया है. मोदी ने अच्छे दिन लाने की बात कही थी लेकिन आज तक अच्छे दिन नहीं आए. सिद्धू अमेठी के जगदीशपुर में गुरूवार शाम को जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि मोदी राज में अंबानी ,अडानी जैसे बड़े उद्योगपतियों के अच्छे दिन जरूर आ गए. नीरव मोदी ,मेहुल चौकसी आदि ने करोडों का घोटाला किया है और सब के सब फरार हो गए . इस पर भाजपा सरकार ने मौन साध लिया. उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नही हो रही है क्योंकि सब गुजरात के हैं. सिद्धू ने कहा कि कालाधन लाने की मोदी बड़ी -बड़ी बातें करते थे, वह भी नहीं आया, कहां है काला धन? उन्होंने कहा कि दो करोड़ युवाओं को हर साल रोजगार देने का वादा मोदी ने किया था पर दो लोगों को रोजगार नही मिला.

उन्होंने दावा किया कि अमेठी का विकास सिर्फ कांग्रेस ने ही किया है. आज पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट ,एचएएल,बीएचईएल, इन्दिरा गांधी उड़ान अकादमी यह सब कांग्रेस की देन हैं. मोदी देश का विकास करने में भी विफल रहे. उन्होंने कहा कि अमेठी की जनता इस बार सांसद नहीं एक प्रधानमंत्री को चुनने जा रही हैं. अमेठी से राहुल गांधी कांग्रेस उम्मीदवार हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version