पुरी : CycloneFani ने पुरी के जगन्नाथ और कोणार्क मंदिर को भी नुकसान पहुंचाया है. उक्त जानकारी डीजी एएसआई उषा शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि तूफान से मंदिर को मामूली नुकसान हुआ है, मसलन कहीं-कहीं प्लास्टर उखड़ गये हैं, नुकसान का जायजा लेने के बाद एक टीम गठित कर दी गयी है, जो मंदिर को हुए नुकसान की मरम्मत जल्द करवायेगी. उषा शर्मा ने बताया कि मंदिर की मरम्मत का काम रथयात्रा के पहले पूरा कर लिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें